मुंबई, (वार्ता) करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ के पहले सीजन की विजेता उर्फी जावेद और निकिता लूथर बन गयी है।
एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुए फाइनल एपिसोड में उर्फी और निकिता ने ट्रॉफी अपने नाम की। इस रोमांचक जीत के साथ, उर्फी और निकिता को एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है।
उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी बिग बॉस से लेकर द ट्रेटर्स तक की जर्नी को याद किया। उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें करण जौहर पहले बिग बॉस में उनका नाम अनाउंस कर रहे हैं और अब द ट्रेटर्स की विनर घोषित कर रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा,“बिग बॉस से निकलने के बाद द ट्रेटर्स जीतना … ये सफर आसान नहीं था। कई बार रोई, कई बार लगा अब नहीं होगा, लेकिन मैंने कभी रुकना नहीं सीखा। लोग क्या कहेंगे, ये कभी नहीं सोचा। शायद यूनिवर्स जानता था मुझे ये जीत कितनी जरूरी थी।” उन्होंने लिखा,“बिग बॉस के बाद लगा था अब कुछ अच्छा नहीं होगा। उस वक्त दोस्तों से उधार लेकर कपड़े खरीदे थे। नहीं पता था वो उधार कब चुकाऊंगी। लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा। लोग हमेशा शक करते रहे, आज भी करते हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। नफरत ने कभी नहीं रोका और न आगे रोकेगी। मैंने तीन ट्रेटर्स को बाहर किया, ये सिर्फ किस्मत नहीं थी, ये मेरी स्ट्रैटेजी थी। आखिरी पल तक डटी रही।”