तीन घरों के टूटे ताले, लाखों का माल ले गए चोर

जबलपुर: शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में बेखौफ चोरोंं ने तीन घरों के ताले तोडक़र सोने चांदी के जेवर, नगदी समेत लाखों रूपए का माल लेकर चंपत हो गए। यह वारदातें विजय नगर, गोराबाजार, सिहोरा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।विजय नगर पुलिस ने बताया कि राकेश खरे 66 वर्ष निवासी अग्रसेन वार्ड विजयनगर ने लिखित शिकायत की कि वह रिटायर्ड कर्मचारी है 27 जून को पत्नि शशि खरे के साथ भोपाल गया था।

गुरूवार सुबह 11 बजे घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी में रखे सोने की 4 चूड़ी, 2 चेन,1 मंगलसूत्र, एवं 1 डायमण्ड का लाकेट लगा हार और नगदी करीब 30 से 40 हजार रूपये गायब थे। इसी प्रकार गोराबाजर थाने में ओमकार बाल्मीक 38 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी भोंगाद्वार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फायनेंस कम्पनी में काम करता है।

बीती रात 10 बजे उसकी मां श्रीमती सविता बाल्मीक के जन्मदिन की पार्टी करने परिवार सहित दालचीनी रेस्टारेंट चौथा पुल के पास गये थे जहां से लगभग 12 बजे घर वापस आये देखा घर के मेन गेट का ताला लगा हुआ था घर के दरवाजा का कुंदा टूटा था आलमारी में रखे जेवरात, नगदी 25 हजार रूपये नहीं थे। इसी प्रकार सिहोरा थाने में श्रीमति राजा बाई चक्रवर्ती 55 वर्ष निवासी ग्राम गुरजी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात चोर घर के कमरे का ताला तोडक़र पेटियां चुराकर ले गए जिसमें सोने चांदी के जेवरात, नगदी 45 हजार रूपये रखे हुए थे।

Next Post

आधार कार्ड धारकों ने जून में किए 229.33 करोड़ सत्यापन आधारित लेनदेन

Fri Jul 4 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के अनुसार आधार संख्या धारकों ने जून 2025 में 229.33 करोड़ सत्यापन लेनदेन किए जो यह इस वर्ष के पिछले महीने की तुलना के साथ-साथ पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में अधिक है। मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह […]

You May Like