बकायादारो के यहां नगर निगम ने की तालाबंदी

रीवा। नगर निगम ने राजस्व वसूली हेतु बड़े बकायादार व्यापारियों पर कड़ा रूख अपनाते हुये तालाबंदी की कार्यवाही की है. वार्ड क्रमांक 09 मकान नंबर 1387 भवन स्वामी श्रीमती शकुंतला तिवारी पति संगमलाल तिवारी के संपतिकर राशि 188266=00 रूपये बकाया होने पर 03 व्यावसायिक दुकानों को सीज किया गया. इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 13 मकान नंबर 316 भवन स्वामी हरिहर प्रताप सिंह के चंद्रा मंगल भवन (व्यावसायिक) का बकाया राशि रुपए 279590=00 एवं मकान क्रमांक 221/1 भवन स्वामी प्रीतम सिंह पिता रामायण प्रताप सिंह के व्यावसायिक भवन पर बकाया राशि रुपए 87209=00 जमा नहीं किये जाने पर नगर निगम राजस्व दल द्वारा उक्त व्यावसायिक भवनों पर सीज करने की कार्यवाही की गई. निगम आयुक्त ने कहा है कि बकाया राशि पर किसी भी व्यापारी को राहत नही दी जावेगी. जो समय पर भुगतान नही करेगा, उन पर कड़ा रूख अपनाते हुये तालाबंदी की कार्यवाही निरंतर की जावेगी. साथ ही नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय पर करों की राशि जमा न करने वाले करदाताओं के विरूद्ध निरंतर बड़ी कार्यवाही की जावेगी. सभी करदाताओं से अपील की गई है कि सभी प्रकार के बकाया कर निर्धारित समय में जमा कर, अप्रिय कार्यवाही से बचे. उक्त कार्यवाही में सहायक राजस्व अधिकारी रावेंद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश मिश्र, शिवप्रसाद पाण्डेय, उपराजस्व निरीक्षक मो. शकील अंसारी, अनुपम एवं राजस्व अमला उपस्थित रहा.

Next Post

संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण: अनुपस्थित रहे डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस

Thu Jul 3 , 2025
सागर।कलेक्टर संदीप जी.आर. ने संत रविदास वार्ड स्थित संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया, जहाँ मेडिकल ऑफिसर डॉ. महेश मीणा अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संजीवनी क्लिनिक में पर्याप्त दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टर को कारण बताओ नोट जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी […]

You May Like