माॅडल यूनाइटेड नेशन्स ‘मंथन-2025‘ का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर : आईटीएम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर में तीन दिवसीय ’आईटीएम माॅडल यूनाइटेड नेशन्स मंथन-2025‘ (आईटीएम एमयूएन मंथन-2025) काॅन्फ्रेंस का शुभारंभ हुआ जिसका विषय ‘कूटनीति, संवाद और विकास‘ था। संस्थान के तुरारी स्थित उस्ताद अलाउद्दीन खां आडीटेरियम में आयोजित काॅन्फ्रेंस के 7वें संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटीएम ग्वालियर की निदेशक प्रोफेसर मीनाक्षी मजूमदार शामिल हुईं।

इस अवसर पर आईटीएम ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल गीता एस., डीन अकडेमिक अनीता मित्तल, सीएओ रेनू अग्रवाल, सहित सभी शिक्षक, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स मौजूद रहे।आज का युवा यदि राजनीति में रुचि ले रहा है, तो यह शुभ संकेत: पूर्व सांसद शेजवलकर पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि मैं एक छोटे से स्कूल से पढ़ा हूं, जहां सिर्फ तीन-चार विषय ही होते थे। लेकिन आज आप सब छात्र अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि वैश्विक राजनीति जैसे जटिल विषयों पर चर्चा के लिए भागीदारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि राजनीति में रुचि ले रहा है, तो यह एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि एमयूएन जैसे मंच छात्रों को वैश्विक मामलों पर सोचने, बहस करने और राष्ट्रहित में विचारशील निर्णय लेने के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता, भारत की वैश्विक कूटनीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए विदेश नीति प्रयासों का उदाहरण देते हुए कहा कि आज हमारी डिप्लोमैसी शीर्ष स्तर पर है।

संबंध बनाना ही नहीं, उन्हें चतुराई से निभाना भी एक कला है। हमने दुनिया को यह दिखाया है कि भारत कैसे सभी पक्षों के साथ संतुलन बनाकर चलता है। इस दौरान उन्हांने रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत के बेहतर संबंधों पर भी जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को दूरदर्शी बनने की प्रेरणा दी और उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार न्यूटन ने गिरते फल में गुरुत्वाकर्षण देखा और राइट ब्रदर्स ने पक्षी को उड़ते देख हवाई जहाज की कल्पना की। शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं आईटीएम ग्वालियर की निदेशक प्रोफेसर मीनाक्षी मजूमदार ने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी।

Next Post

ट्रिपल आईटीएम ग्वालियर का छठा दीक्षांत समारोह आज होगा

Sat Jul 12 , 2025
ग्वालियर: अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर का 6वां दीक्षांत समारोह, निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में आज शनिवार, 12 जुलाई को होगा। संस्थान के समस्त शासी मण्डल एवं सीनेट के सदस्यगण की अगुवाई में षष्ठम दीक्षांत समारोह का आयोजन संस्थान के लगभगघ 1000 […]

You May Like