जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत डुमना एयरपोर्ट को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही जांच एजेंसियां अलर्ट मोड मेंं आ गई। बीडीडीएस समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई और छानबीन करते हुए जांच पड़ताल की। इस दौरान हवाई यात्रियों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। टीमों ने चप्पे-चप्पे को छाना। घंटों चली सर्चिंग के दौरान कहीं पर भी कोई आपत्तिजक वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मेल किया गया। रविवार को धमकी भरा मेल मिला। एयरपोर्ट के आधिकारिक ई मेल पर मेल मेें लिखा था कि एयरपोर्ट के आस-पास रखे पिट्ठू बैग में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपे हुए है। इमारतों को तुरंत खाली करना होगा। नहीं तो अंदर के लोग मारे जाएंगे, इस आतंकी हमले के पीछे हम रोडकिल और क्यों नाम के संगठन हैं।
डेढ़ घंटे चली सर्चिंग
एयरपोर्ट के आसपास बैग में विस्फोटक रखा होने की सूचना मिलते ही बीडीडीएस, सीआईएसएफ, पुलिस समेत अन्य जांच एजेंसियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे जांच चली। यात्रियों के सामान से लेकर चप्पे चप्पे पर सर्चिंग की गई लेकिन कहीं पर भी विस्फोटक सामाग्री नहीं मिली।
इनका कहना है
मेल के जरिए डुमना समेत देश के अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बीडीडीएस समेत अन्य टीमों ने सर्चिंग की लेकिन ऐसे कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
सरोजनी टोप्पो, खमरिया थाना प्रभारी
