इंदौर: निगम आयुक्त ने शहर में ड्रेनेज, रेस्टोरेशन ओर जल भराव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कार्य स्थल पर बेरिकेटिंग और कर्मचारियों को रैनकोट जैकेट पहनाने कर निर्देश दिए.निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज दोपहर आज सिटी बस ऑफिस में झोन पर पदस्थ इंजीनियरों की बैठक ली. बैठक में ड्रेनेज लाइन सफाई एवं जल भराव तथा रेस्टोरेशन के कार्य को लेकर समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि किसी भी जोन में ड्रैनेज लाइन चौक नहीं हो, ड्रैनेज चेंबर साफ रहे, स्ट्राम वाटर लाइन साफ रहे. बारिश में पानी भरने और जलजमाव की शिकायत मिलते ही स्वयं मौके पर जाकर निराकरण करें. इंजीनियर स्वयं रोज जोन में घूमे और जिस जगह काम चल रहा हैं, वहां पर पर्याप्त बेरिकेटिंग करें. निगम कर्मचारी काम कर रहे है, उन्हें रेनकोट, जैकेट जरूर पहनाएं और उनकी सुरक्षा के उपाय करें.
