
इंदौर. आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक शातिर बदमाश को इंदौर पुलिस ने छह माह के लिए जिले की सीमाओं से बाहर कर दिया है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी को इंदौर नगरीय और देहात क्षेत्र सहित सीमावर्ती जिलों से भी प्रतिबंधित किया है.
थाना एमआईजी क्षेत्र का यह बदमाश लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया था, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जिला बदर की सिफारिश की थी. कार्रवाई की मंजूरी मिलते ही पुलिस ने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया. एमआईजी थाना पुलिस की टीम ने संबंधित आदेश को इलाके में लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया और आरोपी सहित उसके परिजनों को आदेश का पालन करने की सख्त हिदायत दी. पुलिस अब आदेश की अवहेलना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दे रही है.
