टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित

केपटाउन, 26 जून (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। सीरीज 14 से 26 जुलाई तक हरारे में खेली जाएगी।
50 टी20 मैच खेलने वाले रैसी वैन डेर डुसेन दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभालेंगे। कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। प्रीटोरियस ने 2025 के एसए20 संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 166 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाकर वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
विकेटकीपर-बल्लेबाज रुबिन हरमन ने भी शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 41.43 की औसत से 333 रन बनाए।बॉश, जो पहले ही वनडे और टेस्ट में प्रोटियाज के लिए खेल चुके हैं, ने इस साल की शुरुआत में एसए20 में एमआई केप टाउन की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टीम में डेवाल्ड ब्रेविस, तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएट्जी की भी वापसी हुई है, जो चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
11 जुलाई को हरारे के लिए रवाना होने से पहले टीम 9 जुलाई को प्रिटोरिया में दो दिवसीय तैयारी शिविर के लिए एकत्रित होगी। त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत 14 जुलाई को मेजबान जिम्बाब्वे के साथ दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले से होगी।

Next Post

अब शिक्षा के मैदान पर नयी पारी की शुरुआत करेंगे रिंकू सिंह

Thu Jun 26 , 2025
लखनऊ 26 जून (वार्ता) टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी नयी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नीति के तहत खेल विभाग ने रिंकू की बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर नियुक्ति […]

You May Like