नई दिल्ली 25 जून (वार्ता) पाकिस्तान ने कहा है कि ईरान की ओर से बातचीत की पेशकश के बावजूद अमेरिका और इजरायल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन किया है जिससे तनाव बढा है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री मुहम्मद आसिफ ने बुधवार को ईरान पर ‘दोहरे मानदंड’ अपनाने के लिए ‘पश्चिमी शक्तियों’ पर तीखा हमला किया और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) पर ईरान के मामले में दोहरा दृष्टिकोण अपनाने का आरोप लगाया।
श्री आसिफ ने ईरानी समाचार एजेंसी एमईएचआर को दिए साक्षात्कार में कहा, “ पश्चिमी देशों ने कूटनीति के अवसर को गंवा दिया और वे इजरायल तथा अमेरिका के हमलों की शुरुआत का कारण हैं।”
उन्होंने कहा कि ईरान ने लगातार बातचीत की मांग की थी, लेकिन अमेरिका और इजरायल ने तनाव को बढ़ा दिया। उन्होंने कहा, “ ईरानियों ने कभी भी बातचीत की मेज नहीं छोड़ी… यह हास्यास्पद है कि पश्चिम हमेशा चाहता है कि ईरान बातचीत की मेज पर वापस आए।”
मंत्री ने इजरायल के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में पक्षपातपूर्ण रुख के लिए आईएईए की भी निंदा की ।
