
भोपाल। राजधानी भोपाल के नजदीक सुखीसेवनिया थाने के इलाके में स्थित आर्मी की फायरिंग रेंज में आज एक बड़ा हादसा हो गया। ड्रोन के जरिए बम गिराने की ट्रेनिंग के दौरान लोहे का 4 किलो वजनी डमी बम नीचे आ गिरा और सीधे हवलदार विजय सिंह के सिर पर गिरा जिसके उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
