
मंडला। मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर गाजीपुर पेट्रोल पंप के समीप दो दिनों से फंसे एक भारी मालवाहक ट्रक को आखिरकार क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। बताया गया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, लेकिन लगातार बारिश के कारण सड़क की मिट्टी दलदली हो गई, जिससे वाहन धंस गया और हिलने-डुलने में भी असमर्थ हो गया।
घटना के चलते सोमवार शाम लगभग 6 बजे ट्रक को बाहर निकालने के प्रयास के दौरान कुछ समय के लिए हाईवे पर दोनों ओर यातायात बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक भारी सामान से लदा हुआ था, और उसका वजन अधिक होने के कारण मिट्टी में गहराई तक धंस गया था। वाहन चालक द्वारा स्थानीय सहायता से ट्रक निकालने के कई प्रयास किए गए, लेकिन असफल रहने पर अंततः एक बड़ी क्रेन मंगाई गई। जैसे ही क्रेन मौके पर पहुंची, ट्रक को सावधानीपूर्वक खींचकर बाहर निकाला गया। क्रेन को हटाते ही यातायात बहाल कर दिया गया। प्रशासन की निगरानी में इस पूरे राहत कार्य को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी राहत व्यक्त की कि ट्रक के बाहर निकलने से अब मार्ग पूरी तरह सुचारु है और किसी प्रकार की बाधा नहीं रही।
