जांच के बाद खुली दुकानें, कारोबार शुरू

भैरूंदा. खरीफ सीजन की बुवाई से पूर्व कृषि व राजस्व अमले ने ऐतिहासिक तौर पर कीटनाशक उवर्वरक दुकानों की जांच की गई थी. जिसमें कई दुकानदारों द्वारा शासन की दिशा निर्देश का पालन न होने पर उन दुकानों को सील किया गया था. इसके विरोध में व्यापारियों ने जिले भर में कारोबार बंद रख कर अपना विरोध जताया और ज्ञापन सौंप कर मोहलत मांगी थी .प्रशासन ने भी शासकीय आदेश का पालन करने का कहा था. जिन सात दुकानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई थी उन दुकानों को शनिवार को जांच के उपरांत खोलने की अनुमति दी.

वहीं ग्राम पचोर में एक दर्जन से अधिक किसानों का सोयाबीन बुवाई के उपरांत अंकुरित न होने पर किसानों ने एसडीएम व कृषि अमले को शिकायत की गई थी जिस पर अधिकारियों ने दुकानदार को किसानों के नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद व्यापारी द्वारा पीडि़त किसानों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया गया कि एक दो रोज इंतजार करें फसल न उगने पर उनकी एक-एक पाई की भरपाई की जाएगी. ओर व्यापारी ने जिन किसानों ने उनके यहां से बीज लिया था उन किसानों को उनकी भरपाई के लिए राशि वापस लौटा दी.

 

Next Post

चोरों का आतंक बढ़ा, फूड प्लॉजा के ताले चटकाए

Mon Jun 23 , 2025
बुधनी. लगातार बारिश के कारण सुनसान सड़कों का फायदा उठाते हुए चोरों ने मेन मार्केट में दुकान के ताले चटकाए. चोरों ने फूड प्लाजा की दुकान को निशाना बनाया. बीती रात में मुख्य मार्ग पर कन्या हाई स्कूल के सामने स्थित शर्मा फूड प्लाजा को चोरों ने अपना निशाना बनाया. […]

You May Like