भोजनकाल तक भारत ने झटके इंग्लैंड के दो और विकेट

लीड्स 22 जून (वार्ता) प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक 327 के स्कोर तक इंग्लैंड के दो और महत्वपूर्ण विकेट झटक लिये है। रोमांचक मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच संघर्ष जारी है।

इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 209 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में इंग्लैंड का पहला विकेट ऑली पोप के रूप में गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। ऑली पोप ने 137 गेंदों में 14 चौकों की मदद से (106) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक (20) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में भले ही दो विकेट झटके है लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा है। हालांकि इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 144 रन से पीछे हैं और भी उसके पांच विकेट शेष हैं। इंग्लैंड ने भोजनकाल तक पांच विकेट पर 327 रन बनाये लिये है तथा हैरी ब्रूक (नाबाद 57) और जेमी स्मिथ (नाबाद 29) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों की बदौलत 471 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Next Post

भारतीय महिला फुटबॉल टीम कल मंगोलिया से भिड़ेगी

Sun Jun 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चियांग माई (थाईलैंड), 22 जून (वार्ता) भारतीय सीनियर महिला टीम सोमवार को ग्रुप बी मुकाबले में मंगोलिया की टीम के खिलाफ एएफसी एशियाई कप 2026 क्वालीफायर में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। चियांग माई स्टेडियम की 700वीं […]

You May Like