
इंदौर. राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रॉपर्टी ब्रोकर को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद फरार हुई मुख्य आरोपी को पनाह देने में इस ब्रोकर की भूमिका रही है.
पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. आरोप है कि उसने आरोपी युवक को किराये पर वह फ्लैट मुहैया कराया, जहां घटना के बाद सोनम रघुवंशी छिपी हुई थी. जांच में सामने आया कि फ्लैट उसी नाम पर रजिस्टर्ड है, जो हत्याकांड के आरोपी से जुड़ा है. पुलिस को इस संबंध में अहम सुराग एक ऑटो चालक से मिला.
जानकारी के मुताबिक,तीन मई को रैपिडो ऐप से एक ऑटो नंदबाग क्षेत्र से बुक किया था. इसमें एक बैग लेकर युवक रवाना हुआ, जिसे हीराबाग में एक अन्य युवक ने रिसीव किया. जांच में खुलासा हुआ कि यही बैग सोनम और राजा का था, जिसे बाद में उसी फ्लैट में छिपाया गया, जहां सोनम ने शरण ली थी. पुलिस को शक है कि घटना के बाद सबूत मिटाने और आरोपी को छिपाने में फ्लैट मालिक की भूमिका अहम हो सकती है.
फिलहाल पुलिस ब्रोकर से सघन पूछताछ कर रही है और फ्लैट से जुड़े दस्तावेज, सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं.
