पंत शतकों की हैट्रिक लगाने वाले विशिष्ट क्लब में हुये शामिल

लीड्स, 21 जून (वार्ता) ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में धमाकेदार शतक जड़कर एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। एशिया के बाहर एक ही टेस्ट पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने का यह चौथा मौका है।

पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाकर अपने ट्रेडमार्क अंदाज में नाबाद शतक बनाया, इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े थे। तीनों के शतकों ने विदेश में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक दुर्लभ और विशिष्ट उपलब्धि दर्ज की।

एशिया के बाहर एक ही टेस्ट पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने का यह चौथा मौका है। इससे पहले 1986 में सुनील गावस्कर, श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। 2002 में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था और 2006 में वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने ग्रॉस आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि दोहराई थी।

आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में फिर से फॉर्म हासिल करने के बाद, उन्होंने अब इंग्लैंड में बैक-टू-बैक टेस्ट शतक बनाए हैं। 99.1 ओवर में वह क्षण पंत की साहसिक प्रतिभा को पूरी तरह से दर्शाता है। शोएब बशीर की गेंद पर आगे बढ़ते हुए और एक हाथ से छक्का लगाकर अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया, इसके बाद हेलमेट उतारकर सलामी दी, बल्ला गिराया और अब उनका सिग्नेचर सोमरसॉल्ट जश्न मनाया। यह तीसरी बार था जब पंत ने छक्के के साथ टेस्ट शतक पूरा किया। तीनों ही शतक इंग्लिश स्पिनरों आदिल राशिद, जो रूट और शोएब बशीर के खिलाफ लगाये गये। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने छह बार और रोहित शर्मा ने तीन बार यह कारनामा किया है।

इस पारी के साथ, पंत अब भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक सात टेस्ट शतक लगा चुके हैं।

Next Post

सबालेंका को हरा कर वोंद्रोसोवा बर्लिन ओपन के फाइनल में

Sat Jun 21 , 2025
बर्लिन, 21 जून (वार्ता) छठी वरीयता प्राप्त चेक खिलाड़ी मार्केटा वोंद्रौसोवा ने शनिवार को बर्लिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारुस की एरिना सबालेंका को 6-2,6-4 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।   स्टेफी ग्राफ स्टेडियम में वोंद्रौसोवा ने शुरु से आक्रामक […]

You May Like