मुरैना में पाइपलाइन सहित मिट्टी धंसी…एक मजदूर की दबकर मौत, चार घायल

मुरैना। चंबल नदी से ग्वालियर शहर के लिए पानी पहुंचाने वाले चंबल वाटर प्रोजेक्ट के तहत डाली जा रही पाइपलाइन की साइड पर हादसा हो गया। यह हादसा बारिश के कारण मिट्टी धंसने से हुआ, जिसमें एक मजदूर की दब कर मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।

नूराबाद थाना क्षेत्र के करुआ-जडेरुआ के बीच पाइपलाइन डालने का काम हो रहा है। पाइपलाइन को तीन मीटर (लगभग 10 फीट) गहराई में डाला जा रहा है। नेशनल हाईवे की जिस साइड से पाइपलाइन डल रही है, उसी साइड में बीएसएनएल, एयरटेल, जियो जैसी मोबाइल कंपनियों के अलावा भारतीय सेना के नेटवर्क फार स्पेक्ट्रम (एनएफएस) की भी लाइनें डली हैं।

पाइपलाइन के लिए हो रही खुदाई और खुदाई के बाद भारी पाइप डालने के दौरान कई जगह यह लाइनें फाल्ट हो गईं, इसलिए मोबाइल कंपनियों के अलावा एनएफएस के कर्मचारियों के दल भी साथ में काम कर रहे हैं। शनिवार की दोपहर चंबल वाटर प्रोजेक्ट के ठेकेदार के कर्मचारी पाइप को वेल्डिंग करने का काम कर रहे थे, एनएफएस, जियो व एयरटेल के कर्मचारी तीन मीटर गहराई में अपनी केबलों को सही कर रहे थे, इसी दौरान मिट्टी धंसी और भारी पाइप भी गिर गया।

*यूपी के मजदूर की हुई मौत*

चंबल वाटर प्रोजेक्ट की पाइपलाइन बिछा रहे उत्तर प्रदेश के मारवाडी निवासी 40 वर्षीय कल्लू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में जियो के सुपरवाईजर संदीप पुत्र नरेश बाबू उम्र 37 साल निवासी इटावा यूपी, एनएफएस कर्मचारी प्रीतम पुत्र धाराजीत कुशवाह उम्र 24 साल निवासी सिकंदरपुर आगरा, जियो सुपरवाइजर सुनील पुत्र उदयराम जाट निवासी भरतपुर राजस्थान और मजदूर प्रमोद पुत्र सुरेंद्र ठाकुर उम्र 27 साल निवासी अटेर रोड भिंड घायल हो गए।

Next Post

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

Sat Jun 21 , 2025
कटनी। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र कटनी-जबलपुर हाइवे में लूट के आरोप में छतरपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपी इतवार सिंह और पुलिस के बीच में शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास कर रहा था और एक पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर […]

You May Like