‘वोट चोरी’ पर कांग्रेस और आरजेडी की पोल उनके कार्यकर्ताओं ने खोली : भाजपा

नयी दिल्ली, 09 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को एक बार फिर झूठा करार देते हुए कहा कि उनके इस दुष्प्रचार की पोल बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लागू होने के उपरांत मतदाता सूची जारी होने पर जीरो अपील करके खोल दी है।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकारों से कहा कि इसके साथ ही 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं होने पर गांधी-वाड्रा परिवार पर भी निशाना साधा।
श्री भंडारी ने कहा कि कांग्रेस श्री गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने वोट चोरी का झूठा आरोप लगाया था और एसआईआर का विरोध किया था। अब बिहार में एसआईआर के बाद मतदाता सूची जारी होने के बाद से 38 जिलों में कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ने जीरो अपील कर अपने नेताओं के झूठे आरोप को स्वयं ही खारिज कर दिया है।
श्री भंडारी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि कांग्रेस एसआईआर का झूठा विरोध घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए कर रही है। इसके साथ कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने श्री गांधी और श्री यादव को एक्सपोज कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब श्री गांधी और श्री यादव जनता से माफी मांगेंगे।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस फर्जी वोट बनाने का रैकेट चलाती है, वहीं बिहार में घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए एसआईआर का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा एवं एनडीए के साथ है, जबकि कांग्रेस एवं विपक्षी दल घुसपैठियों के साथ देकर उनके संरक्षण देने का काम कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने गांधी-वाड्रा परिवार को पाकिस्तान की ए टीम बताते हुए देश में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर आक्रमण नहीं करने पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी घेरा। श्री भंडारी ने कहा कि देश पर आतंकवादी हमले के बाद तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम, विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी, देश की सेना समेत कई नेता पाकिस्तान पर आक्रमण करके मुंहतोड़ जवाब देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि इस बात की तस्दीक स्वयं श्री चिदंबरम ने करते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण ऐसा संभव नहीं हो हो सका।
भाजपा प्रवक्ता ने तत्कालीन विदेश सचिव शंकर मेनन विदेश की किताब का हवाला देते हुए कहा कि वह स्वयं पाकिस्तान पर आक्रमण करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्री भंडारी ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने सीधे तौर श्रीमती गांधी पर निशाना साधते हुए गांधी-वाड्रा परिवार को पाकिस्तान की ए टीम बताया। उन्होंने कहा कि इसका जवाब देश की जनता को गांधी-वाड्रा परिवार को देना ही होगा। श्री भंडारी ने कहा कि श्री चिदंबरम को यह बताना होगा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में वह कौन नेता था, जिसने 26/11 आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर हमारी सेना और वायुसेना को हमला करने से रोका था।

Next Post

राजनाथ का अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान

Thu Oct 9 , 2025
नयी दिल्ली 09 अक्टूबर (वार्ता) आस्ट्रेलिया यात्रा पर गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह करते हुए एक बार फिर साफ-साफ शब्दों में कहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते श्री सिंह ने गुरूवार को […]

You May Like