सरकार को बिना किसी प्लानिंग के स्कूलों को नहीं करना चाहिए बंद-गहलोत

जयपुर 19 जून (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार को बिना किसी प्लानिंग के स्कूलों को बन्द करने की प्रक्रिया रोकनी चाहिए और स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों से राय लेकर ही ऐसा कोई फैसला करना चाहिए।

श्री गहलोत ने गुरुवार रात स्कूल से संबंधित एक खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के उनके पहले कार्यकाल में राजीव गांधी स्वर्ण जयंती पाठशालाएं खोली गई जिनका उद्देश्य था कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी परिस्थितियां होती हैं कि नामांकन भले कम हो परन्तु उन विद्यालयों को जारी रखना आवश्यक होता है जैसे कहीं बड़ी कंस्ट्रक्शन साइट के पास मजदूरों के बच्चे पढ़ें या दो स्कूलों के बीच बड़ा हाईवे हो जिसे बच्चे पार न कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य सरकार को बिना किसी प्लानिंग के स्कूलों को बन्द करने की यह प्रक्रिया रोकनी चाहिए और स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों से राय लेकर ही ऐसा कोई फैसला करना चाहिए।

 

Next Post

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आये

Thu Jun 19 , 2025
जयपुर, 19 जून (वार्ता) राजस्थान में कोरोना के मामलों का सिलसिला लगातार जारी है और गुरुवार को इसके 39 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में इन नये मामलों से इस वर्ष अब तक इसके मामलों की संख्या बढ़कर 583 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक 19 […]

You May Like