जनपद सदस्य को नहीं माना जनप्रतिनिधि, विवाद में तहसीलदार-पुलिस भी पहुँचे

सिंगरौली। नौढ़िया में महावीर कोल वाशरी के कर्ताधर्ता मिटठूलाल ने जनपद सदस्य राजेश कुमार सिंह राजू को जनप्रतिनिधि मानने से इंकार कर दिया। उद्योग विभाग द्वारा आवंटित भूमि पर बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और जनपद सदस्य ने विरोध जताया। इस दौरान तहसीलदार दुधमनिया और गोरबी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गए। विवाद तब बढ़ा जब मिट्ठूलाल ने कहा कि वे केवल विधायक को जनप्रतिनिधि मानते हैं, जनपद सदस्य को नहीं। राजेश कुमार सिंह ने कंपनी पर मनमानी, जमीन पर कब्जा, प्रदूषण फैलाने और स्थानीय रोजगार न देने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कंपनी को भाजपा के एक बड़े मंत्री और पूर्व कांग्रेस विधायक का संरक्षण प्राप्त है। प्रदूषण के कारण क्षेत्र के निवासियों को गंभीर समस्या हो रही है। जनपद सदस्य ने इस संबंध में कलेक्टर को शिकायत देने की बात कही है। प्रशासन ने भी कंपनी के कर्ताधर्ता के व्यवहार को विवाद का कारण बताया।

Next Post

सीएम को ग्वालियर की लाड़ली बहनाओं ने सौंपा बधाई पत्र

Thu Jun 19 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर की लाड़ली बहनाओं ने ग्वालियर विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद पत्र भेंट करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के माध्यम से आपकी बहनों को बहुत संबल मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात्रि लगभग 10 बजे दिल्ली से विमान द्वारा ग्वालियर आए। विमानतल पर […]

You May Like