सत्यपाल मलिक का हालचाल जानने आरएमएल अस्पताल पहुंचे डॉ. नरेश

नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने बुधवार को यहां राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

 

डॉ. कुमार ने श्री मलिक के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। श्री मलिक से मुलाकात के बाद डॉ. कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि श्री मलिक देश की राजनीति में एक बेबाक और सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा, “बुजुर्ग नेताओं का सम्मान और हालचाल पूछना हमारी राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा है।”

 

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र अग्रवाल और ठाकुर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने श्री मलिक की सेहत को लेकर चिंता जताई और उनकी सेहत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली।

Next Post

बैंकों और फिनेटक कंपनियां डिजिटल पेमेंट पुरस्कार 2025 से सम्मानित

Wed Jun 18 , 2025
नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) देश में डिजिटल भुगतान को गति प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ,बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक के साथ ही निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, सिटी यूनियन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को बुधवार को यहां सम्मानित किया गया। वित्त मंत्री […]

You May Like