इटारसी।ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़े कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर फैक्ट्री से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा। प्रतिनिधियों में अशोक ढिमोले सहित फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी शामिल थे। राहुल गांधी ने प्रतिनिधिमंडल की बातें गंभीरता से सुनीं और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। फैक्ट्री से जुड़े कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि उनके मुद्दों पर अब राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान दिया जाएगा।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की समस्या को लेकर कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिला
