धायवानी स्कूल में परीक्षा के बीच लगा ताला

भैंसदेही(मनीष राठौर)

आठनेर ब्लॉक के अंतर्गत माध्यमिक शाला धायवानी में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। जहां बुधवार को कक्षा 6 वी एवं 7वी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक निर्धारित थी, लेकिन परीक्षा के बीच में ही 3:00 बजे स्कूल बंद कर दिया गया।

समय से पहले स्कूल में ताला

विद्यालय का निर्धारित समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक का है, लेकिन परीक्षा खत्म होने से पहले ही स्कूल बंद कर देना छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। परीक्षा का समय ढाई घंटे का था, लेकिन इसे एक घंटे पहले ही समाप्त कर दिया गया और स्कूल में ताला जड़ दिया गया।

उच्चाधिकारियो से होगी शिकायत

ग्रामीण अब इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से करने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे इस विषय को उच्च स्तर तक उठाएंगे।

Next Post

सर्राफा व्यापारी के घर दिनदहाड़े चोरी, 5 किलो चांदी और 50 हजार नकदी चुराई

Thu Mar 13 , 2025
नीमच। नगर में एक सर्राफा व्यापारी के घर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात का वीडियो सामने आया है। चोरों ने घर में घुसकर 5 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के आभूषण चोरी लेकर फरार हो गए। इसके अलावा 50 हजार कैश में साथ ले गए। चोरी की वारदात […]

You May Like