जबलपुर: किताबों में कमीशन खोरी कांड में फंस चुके संगम बुक डिपो संचालक के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज कर ली हैं। दरअसल पेन बदलने पहुंचे ग्राहक के साथ अभद्रता की गई, बल्कि धमकाते हुए संचालक ने उसका मोबाइल नाली में फेंक दिया।पुलिस के मुताबिक मो. नसीर अहमद खान निवासी गुलाटी चौक मदनमहल ने रिपोर्ट कराई कि वह कोचिंग कराता हैं। उसने संगम बुक डिपो से एक पेन 200 रूपए में खरीद था।
जब पेन को बदलने के लिए गोरखपुर संगम बुक डिपो की दुकान गया था तो संगम बुक डिपो के संचालक संजीव गुप्ता ने उक्त पेन को बदलने से मना कर दिया और अभद्रता करते हुए उसके साथ गालीगलौज की। उसका मोबाइल कीमती 12,000 रूपए का दुकान के सामने नाली में पानी में डाल दिया जिससे मोबाइल का नुकसान हुआ, इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर संगम बुक डिपो संचालक संजीव गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
