रायसेन। सामान्य वन मंडल औबेदुल्लागंज की वनरेंज चिकलोद में वन अमले द्वारा वनभूमि से अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का मामला सामने आया है। तो दूसरी और वन विभाग द्वारा इसी क्षेत्र में एक और बड़ी कार्यवाही की गई है। वनभूमि में चल रहे अवैध उत्खनन और परिबहन कर रहे दो ट्रेक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को भी जब्त किया है, मशीन और ट्रेक्टर ट्रॉली की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है। वन विभाग द्वारा उक्त जब्त किए गए । दोनों ट्रेक्टर ट्रॉलियों और एक जेसीबी मशीन को राजसात करने की कारवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक राजेश खरे भोपाल और वन मंडल अधिकारी हेमंत रैकबार के निर्देशन में एसडीओ.निकुंज पांडेय,रेंजर अंचल भारद्वाज और डिप्टी रेंजर नरेश कुशवाह और उनकी टीम द्वारा की गई ये बड़ी कार्यवाही की गई ।
औबेदुल्लागंज की वनरेंज चिकलोद में वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण
