
उज्जैन। घर लौटे होटल कर्मचारी ने पिता को जहर खाने की बात कही। पिता उसकी बात सुनकर हैरत में पड़ गए कुछ देर में ही तबीयत बिगडऩे लगी उसे अस्पताल लाया गया लेकिन मंगलवार सुबह मौत हो गई। जयसिंहपुरा स्थित गणेश नगर में रहने वाला राकेश पिता मांगीलाल कोट मोहल्ला क्षेत्र में होटल पर काम करता था। सोमवार शाम को घर लौटा और पिता से कहा कि जहर खा लिया है। उसे देख पहले पिता समझ नहीं पाए। कुछ देर बाद राकेश की हालत बिगड़ी तो उपचार के लिए चरक अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद भर्ती किया लेकिन राकेश की हालत लगातार बिगड़ रही थी। डॉक्टर ने उसे बचाने के प्रयास किया इस बीच आज सुबह उसकी मौत हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। राकेश ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। परिजन भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
