इंदौर:वार्ड क्रमांक 67 में न तो कार्य शुरू हुआ और न ही कार्य पूरा किया गया. बल्कि वार्ड में अधिकारी आने से भी कतरा रहे हैं. मामला बालदा कॉलोनी का ही है. कॉलोनी के अंदर जाने का मार्ग तो आरसीसी से बना हुआ है। जबकि क्षेत्र की कई गलियां पिछले चार वर्षो से उबड़-खाबड़ स्थिति में पड़ी हुई हैं. कई गड्ढे, कच्ची मिट्टी और हर तरफ फैले छोटे-बड़े पत्थर लोगों की परेशानियां बढ़ाए हुए हैं. बताया जाता है कि इस विकास कार्य का जब वर्क ऑर्डर निकाला गया था तब किसी भी ठेकेदार ने कार्य को करने की हामी नहीं भरी और वर्क ऑर्डर निरास्त हो गया। बात यह है कि एक ही कॉलोनी की पक्की सड़क को खोदा गया और चार वर्ष बीतने के बाद भी उसे दोबारा नहीं बनाया गया.
इनका कहना है
इस अधूरे कार्य को चार वर्ष हो चुके हैं. क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं. सड़क के निर्माण के लिए नेता पक्ष या प्रतिनिधि तक यहां नहीं आया अवदेन भी दिया लेकिन अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है.
– शुभम बरफा
वो विकास की बात कैसे करते हैं. पार्षद विधायक यहां तक की हेल्प लाईन पर कॉल किया यहां तक कि हमारे द्वारा लिखित में भी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया.
– सचिन राजपूत
कई वर्षो से मुसीबतें उठाते आ रहे हैं. इस जर्जर सड़क के गड्ढों में मैं खुद गिर चुकी हूं जिससे मुझे गंभीर चोटें आई थी. बुजुर्ग कैसे चलें, बच्चों के लिए तो मुसीबत है बरसात में तो और मुसीबत है.
– नर्मदा बाई बिल्लोरे
दोबारा वर्क ऑर्डर निकाल रहे
जिस ठेकेदार को वर्क ऑर्डर हुआ था. उसने काम नहीं किया जिस कारण समय निकल गया और वर्क आर्डर निरस्त हो गया. अब हम दोबारा वर्क आर्डर निकाल रहे हैं और ठेकेदार से बात करके जल्द ही काम शुरू करेंगे.
– प्रिया डांगी, पार्षद
