
जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत
सिद्ध स्थल ज्वालामुखी मंदिर में चोरों ने धावा बोल चांदी का मुकुट, सोने की नथ, माला में गुंथे सोने की चार गुरिया और दान पेटी में रखा चढ़ावा चोर ले गए। मंदिर में चोरी होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश भड़क गया है।
मंदिर के पुजारी शारदा प्रसाद गुप्ता के मुताबिक सुबह करीब 8:30 बजे जब मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा पड़ा था। माता का चांदी का मुकुट गायब था। सोने की नथ और माला में गुंथे सोने की चार गुरिया भी चोर ले गए थे। दान पेटी का ताला टूटा था और नकदी भी गायब थी।
