जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया है जटिल

भोपाल :जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को बनवाने की प्रक्रिया में बिचौलियों की बढ़ती भूमिका ने आम नागरिकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया जटिल लगने लगी है, जिसके कारण वे बिचौलियों की मदद लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में देरी के कारण भी लोग बिचौलियों के पास जाते हैं, जो जल्दी काम करवाने का दावा करते हैं। नगर निगम कारीलाए के नीचे चाय की दुकानों पर कई लोग तत्काल में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का दावा करते है. और लोग इस बात से अनजान रहते है की इस तरह बने पत्र कानूनन गलत है.
जिम्मेदार बोले 
अभी तक कार्यलय से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आयी है जिसमे निगम में किसी बिचौलिए द्वारा पत्र बनाए गए है, इसके साथ ही दोनों पत्र बनवाने के लिए पहले असली दस्तावेज़ मेरे द्वारा हस्ताक्षर किया जाते है और उसके बाद ही पत्र बननाए जाते है. उन्होंने बताया ऐसे लोगों या बिचौलिए द्वारा कार्य ना करवा कर नागरिकों को नियमानुसार चलना चाहिए जिसे भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके
सत्य प्रकाश बडग़ैयाँ ( रजिस्ट्रार नगर निगम)

Next Post

आरओ शुद्ध जल के नाम से पानी बेचने वाले सेंटरों के पानी मे निकला कोलीफार्म बैक्टरिया

Fri Mar 7 , 2025
मुलताई: नगर में चल रहे डायरिया उल्टी दस्त संक्रमण के बीच नगरपालिका द्वारा नगर में आरओ शुद्ध पेयजल के नाम से पानी बेचने वाले सेंटरों के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए पीएचई के जिला लैब में भेजे गए थे। जहां से आई जांच रिपोर्ट में उक्त पानी कोलीफार्म […]

You May Like