
रतलाम। जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 की समीक्षा के दौरान खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज के कार्यो की प्रगति कम होने के कारण जिले के 40 क्लस्टर के उपयंत्रियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। जिसमें संविदा उपयंत्रियों के विरूद्ध संविदा सेवा शर्ते नियम 2015 अंतर्गत प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए आगामी अनुबंध नवीनीकरण नहीं किये जाने एवं नियमित उपयंत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए गोपनीय चरित्रावली में इन्द्राज किये जाने के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये है।
जिले के 4 विकासखण्डों में धरती आबा अभियान शिविर आयोजित
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रंजना सिंह ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत धरती आबा अभियान जागरूकता और लाभ संतुष्टि शिविर 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा है। जिले के 4 विकासखण्ड रतलाम ग्रामीण, बाजना सैलाना एवं पिपलोदा में 17 जून को शिविरो का आयोजन कर कुल 21 ग्रामों में योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है ।
