जबलपुर :गढ़ा थाना क्षेत्र में बदमाश ने विकलांग कम्पाउंडर के साथ मारपीट कर दी, इस दौरान उसके दो हजार भी गिर गए।पुलिस के मुताबिक गणेश कुमार बेन 33 वर्ष निवासी शक्ति नगर बदनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह निश्चय क्लीनिक में कम्पाउंडर का काम करता है।
नगर निगम की बोरिंग में नल सप्लाई चालू बंद करने का काम भी करता है एवं एक हाथ से विकलांग है। बुधवार शाम विजय झारिया आया और 500 रुपये मांगने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो मारपीट कर दी। झूमाझटकी में जेब मे रखे 2000 रुपये भी गिर गए जो नही मिले।
