विकलांग कम्पाउंडर को पीटा, दो हजार गिरे

जबलपुर :गढ़ा थाना क्षेत्र में बदमाश ने विकलांग कम्पाउंडर के साथ मारपीट कर दी, इस दौरान उसके दो हजार भी गिर गए।पुलिस के मुताबिक गणेश कुमार बेन 33 वर्ष निवासी शक्ति नगर बदनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह निश्चय क्लीनिक में कम्पाउंडर का काम करता है।

नगर निगम की बोरिंग में नल सप्लाई चालू बंद करने का काम भी करता है एवं एक हाथ से विकलांग है। बुधवार शाम विजय झारिया आया और 500 रुपये मांगने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो मारपीट कर दी। झूमाझटकी में जेब मे रखे 2000 रुपये भी गिर गए जो नही मिले।

Next Post

एफआईआर में समझौता करने मना किया तो चाकू से प्राणघातक हमला, युवक गंभीर

Thu Aug 28 , 2025
जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा रोड में चाकूबाजी के प्रकरण में समझौता करने मना किया तो बदमाश ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मोह. सोहेल 19 वर्ष निवासी खजरी खिरिया वाईपास अधारताल ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है […]

You May Like