विमान हादसे में हुई थी मौत 5 दिन बाद पहचाना इंदौर की बहू का शव 

इंदौर. अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा के शव की पहचान हादसे के पांचवें दिन हो सकी. डीएनए जांच से पुष्टि होने के बाद आज उसका अंतिम संस्कार उसके मायके में किया जाएगा. अंतिम विदाई देने के लिए उसका पति राबी भी लंदन से लौट आए है.

ज्ञात हो कि 12 जून को एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट एआई-171 टेकऑफ के दौरान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौके पर ही मौत हो गई थी. इन्हीं में इंदौर के राजमोहल्ला निवासी हरप्रीत कौर भी थीं, जो लंदन में कार्यरत अपने पति रॉबी होरा से मिलने जा रही थीं. हादसे के बाद हरप्रीत की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. सरकार की ओर से डीएनए सैंपल लेकर जांच शुरू की गई थी, लेकिन रिपोर्ट आने में अनुमानित 72 घंटे की बजाय 120 घंटे लग गए. पुष्टि के बाद अब उनका शव परिवार को सौंपा जा रहा है. परिजनों के अनुसार, अंतिम संस्कार अहदाबाद के शबरी कुटी, अल्फा मॉल के पीछे से निकाली जाने वाली अंतिम यात्रा के बाद थल तेज मुक्तिधाम पर किया जाएगा. राबी पिछले एक साल से लंदन की एक आईटी कंपनी में कार्यरत है और हादसे की खबर मिलते ही भारत लौट आए है, हरप्रीत के ससुराल के अन्य सदस्य भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. राजमोहल्ला स्थित मायके और ससुराल दोनों जगहों पर शोक का माहौल है.

Next Post

पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 पुलिसकर्मी सम्मानित

Tue Jun 17 , 2025
  इंदौर. आम नागरिकों को प्रभावी पुलिसिंग मुहैया कराने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू किए गए साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 23 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुलिस कमिश्नर […]

You May Like