कीर्ति गणोरकर सन फार्मा के प्रबंध निदेशक नियुक्त

कीर्ति गणोरकर सन फार्मा के प्रबंध निदेशक नियुक्त

मुंबई,14 जून, (वार्ता) फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियां ने श्री कीर्ति गणोरकर को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति एक सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी और वह श्री दिलीप सांघवी का स्थान लेंगे और पूरा कारोबार तथा सभी कार्य उन्हें रिपोर्ट करेंगे। यह नियुक्ति आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री सांघवी प्रबंध निदेशक के पद से हटाने जा रहे हैं। श्री सांघवी निदेशक मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहें।

श्री गणोरकर जून 2019 से सन फार्मा में भारत के कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में, कंपनी का भारत का कारोबार लगातार बढ़ा है, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी में और वृद्धि हुई है। इससे पहले, उन्होंने सन फार्मा में व्यवसाय विकास, विपणन, एमएंडए, नए उत्पाद परिचय, परियोजना प्रबंधन, आईपी और मुकदमेबाजी में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाएँ निभाई हैं। उन्होंने इलुम्या जैसे अभिनव उत्पादों के अधिकार हासिल करके सन फार्मा के स्पेशियलिटी क्षेत्र में प्रवेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जापान में सन फार्मा के प्रवेश का नेतृत्व किया और कंपनी के यूरोप में प्रवेश के लिए प्रारंभिक आधार तैयार किया।

उन्होंने अवधारणा से लेकर व्यावसायीकरण तक कई उल्लेखनीय जेनेरिक परियोजनाओं के संचालन के साथ अमेरिकी व्यवसाय का समर्थन किया। केमिकल इंजीनियर और एमबीए श्री गाणोरकर 1996 में सन फार्मा से जुड़े।

Next Post

रूस सबसे बड़ा गेहूं निर्यातक बना रहेगा: एफएओ

Sat Jun 14 , 2025
माॅस्को, 14 जून (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के आंकड़ों के अनुसार रूस कम से कम दो साल तक सबसे बड़ा गेहूं निर्यातक देश बना रहेगा। रूस की संवाद समिति ने एफएओ के हवाले से कहा है कि चालू तथा अगले कृषि वर्ष के दौरान गेहूं के […]

You May Like