
सीहोर. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने वाले युवक का पहले तो धार्मिक संगठन के युवाओं ने जुलूस निकाला और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि थाना कोतवाली अंतर्गत ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी 30 वर्षीय सुमित मिश्रा आ. उमेश मिश्रा ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर हिन्दू धर्म को लेकर विवादित पोस्ट वायरल की थी. इसकी भनक लगते ही विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश की लहर दौड़ गई. शाम को वह सुमित मिश्रा के घर पहुंचे. उसे बाहर निकालकर जमकर सुताई कर दी. इसके बाद उसे जुलूस की शक्ल में कोतवाली लाए. धार्मिक संगठन की शिकायत पर आरोपी सुमित मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है.
