विवादित पोस्ट वायरल करने वाला गिरफ्तार

सीहोर. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने वाले युवक का पहले तो धार्मिक संगठन के युवाओं ने जुलूस निकाला और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि थाना कोतवाली अंतर्गत ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी 30 वर्षीय सुमित मिश्रा आ. उमेश मिश्रा ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर हिन्दू धर्म को लेकर विवादित पोस्ट वायरल की थी. इसकी भनक लगते ही विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश की लहर दौड़ गई. शाम को वह सुमित मिश्रा के घर पहुंचे. उसे बाहर निकालकर जमकर सुताई कर दी. इसके बाद उसे जुलूस की शक्ल में कोतवाली लाए. धार्मिक संगठन की शिकायत पर आरोपी सुमित मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है.

Next Post

शाहपुरा में महिला से पर्स छीनने वाले गिरोह पकड़ा, 10 लाख का माल बरामद

Fri Jun 13 , 2025
भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र में महिला से पर्स लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। 29 मई को फरियादी मो. आमीन ने रिपोर्ट की थी कि 28 मई की रात पत्नी के साथ न्यू मार्केट जाते समय तीन अज्ञात लोग पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में सोने-चांदी […]

You May Like