
एम्सटेलवीन 13 जून (वार्ता) भारतीय टीम को एफआईएच प्रो लीग में अर्जेंटीना के खिलाफ गुरुवार को एक और हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड के दौेरे पर गयी भारतीय टीम की यह चौथी हार है। इससे पहले बुधवार को अर्जेंटीना के भारत को एक करीबी मुकाबले में 4-3 से हराया था।
अर्जेंटीना के खिलाफ लगातार दूसरे दिन खेला गया यह मुकाबला भारत बराबरी पर ले आया था मगर पेनल्टी स्ट्रोक पर किया गया गोल रेफरी ने खारिज कर दिया जिसके बाद मिले मौके को ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह भुनाने में विफल रहे।
जुगराज ने चौथे मिनट में ही मैच के पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलाई मगर टॉमस डोमेने ने 9वें और 49वें मिनट मेंने पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल करके अर्जेंटीना को निर्णायक बढ़त दिला दी।
भारत को हूटर बजने से दो मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक मिला और जुगराज ने गेंद को अर्जेंटीना के गोल पोस्ट के अंदर डाल दिया। अर्जेंटीना ने इस आधार पर वीडियो रेफरल मांगा कि स्ट्रोक लेते समय जुगराज का बायां पैर गेंद से काफी आगे था। वीडियो अंपायर ने अर्जेंटीना के पक्ष में फैसला सुनाया लेकिन भारत की अगुवाई कर रहे कप्तान हार्दिक सिंह ने रेफरी से यह जांचने के लिए कहा कि क्या जुगराज के स्ट्रोक लेने से पहले अर्जेंटीना के गोलकीपर टॉमस सैंटियागो गोल-लाइन से आगे थे।
इस बार भारत को वीडियो अंपायर से अनुकूल फैसला मिला। जुगराज को स्ट्रोक फिर से लेने की अनुमति दी गई, लेकिन इस बार सैंटियागो ने उनके शॉट को बचा लिया।
भारत प्रो लीग के इस यूरोपीय चरण के दौरान ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड से 1-2 और 2-3 से हार गया था।