
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले वार्ड पार्षद के घर में तत्व घुस गए और कार, स्कूटी मेें आग लगा दी।
जानकारी के मुताबिक शहीद गुलाब सिंह वार्ड की पार्षद और नगर निगम की पूर्व एमआईसी सदस्य हेमलता दिनेश सिंह सिंगरौल बुधवार-गुरुवार की दरमियान रात घर में सो रहे थे, इसी दौरान रात करीब 2:30 बजे तत्व घुसे और आग लगा दी। घर के कुत्ते ने भोंका तो बाहर आकर देखा की वाहन में जल रहे थे, स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी जबकि कार भी जल रही थी। बोरिंग के जरिए आग पर काबू पाया गया। मामले की शिकायत गढ़ा थाने में कर दी गई है।
