पार्षद के घर में घुसकर कार-स्कूटी में लगाई आग

जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले वार्ड पार्षद के घर में तत्व घुस गए और कार, स्कूटी मेें आग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक शहीद गुलाब सिंह वार्ड की पार्षद और नगर निगम की पूर्व एमआईसी सदस्य हेमलता दिनेश सिंह सिंगरौल बुधवार-गुरुवार की दरमियान रात घर में सो रहे थे, इसी दौरान रात करीब 2:30 बजे तत्व घुसे और आग लगा दी। घर के कुत्ते ने भोंका तो बाहर आकर देखा की वाहन में जल रहे थे, स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी जबकि कार भी जल रही थी। बोरिंग के जरिए आग पर काबू पाया गया। मामले की शिकायत गढ़ा थाने में कर दी गई है।

Next Post

11 साल बेमिसाल: मोदी सरकार की उपलब्धियों का अमृत काल

Thu Jun 12 , 2025
रायसेन। मंत्री कृष्णा गौर ने आज कहा कि देश के इतिहास में मोदी सरकार का एक कार्यकाल वास्तव में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा ।उनका यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत संकल्प सिद्धि कार्यकाल को स्वर्ण काल को बना रहा है। पिछले 11 सालों में यह यात्रा मोदी सरकार […]

You May Like