जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत भूकम्प कॉलोनी में सीढी से गिरने से एक वृद्ध को चोट आ गई जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक रवि जैन 42 वर्ष निवासी भूकम्प कॉलोनी धनवंतरीनगर ने सूचना दी कि उसके पिता उत्तम जैन 78 वर्ष बुधवार देापहर घर की सीढ़ी से उपर चढक़र छत में जा रहे थे जिससे पैर फिसलने से सीढ़ी से जमीन पर गिर गये पिता केा सिर में चोट आयी पिता बेहोश हो गये थे जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गये जहां डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।