तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
इंदौर. नेमावर रोड पर स्थित पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) के बेटे मंदार महाजन के शोरूम में तोडफ़ोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि शुक्रवार 6 दिसंबर को आरोपियों ने शोरूम में जबरन घुसकर सर्विस के लिए आई एक गाड़ी को ले जाने की कोशिश की और इस दौरान तोडफ़ोड़ और मारपीट भी की थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौरभ करोसिया, मोहित घेंघट और तन्नू घेंघट नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है, पुलिस ने शोरूम प्रबंधन और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया . जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.