जबलपुर:बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम नयाखेडा में पिता को मॉ के साथ मारपीट कर कुल्हाडी से हमला करते हुये देखकर बेटे ने कुल्हाडी से हमला कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी 17 वर्षिय पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्रीमती गजवती पुषाम ने बताया कि श्रीमती रेवती बाई मल्लाह उम्र 38 वर्ष निवासी नयाखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि वह मजदूरी करती है, उसका एक बेटा एवं बेटी है, पति गोविन्द मजदूरी करते थे एवं लगभग 20 वर्ष से शराब का नशा करते थे.
उससे एवं बच्चों के साथ मारपीट करते थे। कल वह एवं बेटी घर की परछी में खाना बना रहे थे रात लगभग 8 बजे पति गोविन्द आकर गाली गलौज करते हुये घर का सामान फैंकने लगे, उसने मना किया तो उसके बाल पकड़कर आंगन में गिरा दिया और उसके सीना में लात रखकर कुल्हाड़ी से मारने को रहा था उसी समय उसके 17 वर्षिय बेटे ने कुल्हाड़ी छुड़ाई एवं उसी कुल्हाड़ी से पति केा मारने लगा जिससे पति को कमर, दाहिने तरफ कान के नीचे, कंधे एवं पीठ में चोटें आ गयीं जिससे पति गोविन्द मल्लाह उम्र 40 वर्ष की मौत हो गयी
