जबलपुर: माढोताल पुलिस ने कार से ढुल रही 500 पाव देशी शराब कार सहित जप्त की हैं। जबकि तस्कर फरार हो गया।थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि कटंगी वाईपास की ओर से पाटन वाईपास की तरफ एक सफेद कलर की होण्डई कम्पनी की ओरा कार क्रमांक एमपी 07 सीएच 9660 में अधिक मात्रा में शराब बेचने के लिये लेकर आ रही थी। कटंगी वाईपास सर्विस पर नाकाबंदी की गई।
कार चालक पुलिस को देखकर कार से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 10 कार्टून में देशी शराब के कुल 500 पाव कीमती लगभग 50 हजार रूपये के रखे मिले जिन्हें कार क्रमांक एमपी 07 सीएच 9660 सहित जप्त करते हुये कार चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
