
रीवा। रीवा-सिरमौर मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत यात्री बसों के परमिट, बीमा तथा सुरक्षा मानकों की गहनता से जाँच की गई.
जाँच के दौरान एक यात्री बस बिना वैध परमिट के संचालित पाई गई, जिसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की गई. साथ ही, छह अन्य बसों पर सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई. जांच में विशेष रूप से फर्स्ट एड बॉक्स, आपातकालीन द्वार, सर्च लाइट, इंडिकेटर, स्पीड गवर्नर आदि की उपस्थिति को परखा गया.इसी क्रम में, परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा स्कूलों में जाकर स्कूली बसों की भी जांच की गई. दो स्कूलों की दो बसों के पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए, जिन पर जप्ती की कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में बिना पूर्ण दस्तावेज संचालन पाए जाने पर उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा. इस जाँच अभियान के अंतर्गत कुल ?36,500/- की चालानी राशि वसूल की गई. परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और यात्री सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
