प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन धर्माचार्य सहित प्रतिष्ठित हस्तियों के द्वारा 

नवभारत

बागली। पत्रकार हितों की रक्षा करने के लिए संकल्पित संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित अलग-अलग जिला स्तर पर प्रतिष्ठित प्रतिभाओं से विमोचन का सिलसिला लगातार जारी है। प्रेस क्लब का वर्किंग जनरलिस्ट के डिजिटल मीडिया राष्ट्रीय सचिव सुनील योगी प्रदेश सचिव डी एल चौहान संयोजक मनोज जोशी संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र योगी बागली तहसील अध्यक्ष डा.अरविंद सिंग लोधी आदि द्वारा बागली विधानसभा क्षेत्र में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के वार्षिक कैलेंडर विमोचन में बागली विधानसभा विधायक मुरली भंवरा जटाशंकर महंत बद्री दास महाराज बागली थाना प्रभारी डॉक्टर मनीषा दांगी शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी सिगं संकुल प्रभारी वासुदेव जोशी सी एम राइज स्कूल प्राचार्य प्रकाश डाबी, बागली जेल प्रभारी हेमंत नागर वरिष्ठ कृषक एवं सेवानिवृत्ति कृषि विस्तार अधिकारी सुरेंद्र सिंह उदावत बागली ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हेमंत पटेल, सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा पत्रकारों के लिए प्रतिष्ठित संगठन प्रेस क्लब वर्किंग जनरलिस्ट के 2025 कैलेंडर का विमोचन किया गया ‌। भारत के 22 राज्यों में 1 जनवरी से वार्षिक कैलेंडर का विमोचन जारी है। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर खालिद कैस एवं राष्ट्रीय सचिव शशि दीप ने बताया कि कैलेंडर प्रकाशित करने का लगातार तीसरा वर्ष है। और इसका उद्देश्य यह हे कि इस कैलेंडरमें क्षेत्रीय पत्रकारों सहित वरिष्ठ संगठन से जुड़े पदाधिकारी के मोबाइल नंबर भी इस कैलेंडर में प्रकाशित है। साथ में सभी विमोचन करता प्रतिष्ठित व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस का सहयोग हमेशा देश हित में बना रहेगा। जानकारी अनुसार 5000 प्रति वार्षिक कैलेंडर की पूरे देश में वितरित होगी।

Next Post

जुआ फड़ों पर छापा: 20 जुआरी धरे गये 

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। शहर एवं ग्रामीण अंचल में सजे जुआ फड़ों पर पुलिस टीमों ने छापा मार करवाई कर दी। इस दौरान 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से नगद 12 हजार 480 रूपये जप्त किए गए […]

You May Like

मनोरंजन