रेडिमेड कपड़े: बरलाई बनेगा गारमेंट हब, दो बड़ी कंपनियों को जमीन मिली

इंदौर: शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित बरलाई शुगर मिल की जमीन पर दो नामी कंपनियां गारमेंट्स उद्योग स्थापित करने करने जा रही है. दोनों कंपनियों द्वारा करीब 20 हजार लोगों के रोजगार देने की उम्मीद है. मध्यप्रदेश औद्योगिक वित्त विकास निगम मांगलिया औद्योगिक क्षेत्र के पास बरलाई शुगर मिल की जमीन पर रेडिमेड कॉम्प्लेक्स-2 योजना में दो बड़ी नामी कंपनियों को जमीन आवंटित कर दी है. दोनों कंपनियों को 12-12 हैक्टेयर जमीन दी गई है. एमपीआईडीसी ने अहमदाबाद में अरविंद मिल्स की ओरा सिक्युरिटी और नोईस जींस बांग्लादेश को जमीन आवंटित की गई है.

अब एमपीआईडीसी के पास करीब 35 एकड़ जमीन ही बची है. दोनों कंपनियों में 10-10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, ऐसी संभावना है. दोनों कंपनियों द्वारा मशीनरी और मैन्युफैख्रिंग यूनिट के अतिरिक्त आवासीय परिसर का भी निर्माण किया जाएगा. एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति ने बताया कि दो कंपनियों ने रेडिमेड इंडस्ट्री के लिए बड़ी जमीन मांगी थी. एमपीआईडीसी ने बरलाई में रेडिमेड कॉम्प्लेक्स योजना 2.0 में दोनों कंपनियों के 12-12 हैक्टेयर जमीन पर प्लांट लगाने के लिए आवंटित कर दी है. इसमें कंपनिया अपने कर्मचारियों के लिए रेसिडेंशियल यूनिट्स का निर्माण भी करेगी.
पहले निम्न योजना थी, अब बड़ी कंपनियों के आने छोटी यूनिट्स के लिए जमीन कम इंदौर तीसरे स्थान पर ध्यान रहे कि इंदौर देश में रेडिमेड कपड़ों के मामले में तीसरे स्थान पर है. पहला मुंबई, दूसरा अहमदाबाद और फिर इंदौर का नाम आता है. उक्त दोनों कंपनियों के स्थापित होने से रेडिमेड इंडस्ट्री में नया उछाल एवं रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.
प्लग एंड प्ले थीम पर दी जमीन
एमपीआईडीसी रेडिमेड कॉम्प्लेक्स में प्लग एंड प्ले योजना में जमीन दी है. कंपनियां फैक्टरी का निर्माण और कर्मचारियों के आवासीय परिसर भी बनाएगी.

Next Post

बायपास पर बिजली, जलजमाव की समस्या दूर होगी

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: बारिश को ध्यान में रखकर ननि आयुक्त शिवम वर्मा एवं एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश भांजल द्वारा बाईपास एवं सर्विस रोड क्षेत्र पर स्कीम नंबर 140, भंडारी रिसोर्ट, राजबाग सहित कई स्थानों निरीक्षण किया गया. आयुक्त वर्मा […]

You May Like