ऑस्ट्रिया के स्कूल में गोलीबारी में 11 लोग मारे गये

वियना, 10 जून (वार्ता) ऑस्ट्रिया के दूसरे सबसे बड़े शहर ग्राज़ में मंगलवार सुबह एक स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 11 लोग मारे गये और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

स्थानीय पुलिस के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि हताहतों में छात्र और शिक्षक शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध हमलावर कथित तौर पर एक छात्र था और घटना को अंजाम देने के बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की।

इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि आठ लोग मारे गये हैं जबकि हमलावर सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी घायलों को हेलीकॉप्टर द्वारा नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

Next Post

PDS खाद्यान्न : खाने लायक भी नही,बैढ़न ब्लॉक की कई दुकानों में पहुंचा खराब क्वालिटी का अनाज

Tue Jun 10 , 2025
सिंगरौली। बैढ़न ब्लॉक की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में वितरित हो रहा तीन महीने का खाद्यान्न बेहद घटिया गुणवत्ता का पाया गया है। उपभोक्ताओं ने चावल-गेहूं की खराब हालत देख वितरण लेने से इनकार कर दिया है। राशन विंध्या एग्रो इंडस्ट्रीज, दीप बैढ़न के मिल से भेजा गया है, जिसमें […]

You May Like