भिंड: जिले की लहार उप जेल में कैदियों से मारपीट के मामले में जेल प्रहरी सोनू सिंह कुशवाह को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया था कि जेल प्रहरी कैदियों के साथ बेवजह मारपीट करता है।जांच में सामने आया कि जेल प्रहरी सोनू सिंह कुशवाह ने कैदियों के साथ डंडे से मारपीट की।
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रभारी तहसीलदार अमित दुबे ने जांच की, जिसमें कैदियों के शरीर पर मारपीट के लाल और नीले निशान पाए गए। जांच के दौरान आरोपी प्रहरी ने अवकाश पर होने का दावा किया गया, लेकिन कोई अवकाश आवेदन प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इससे स्पष्ट हुआ कि प्रहरी ने ड्यूटी के दौरान न केवल कैदियों से मारपीट की, बल्कि अपने पदीय दायित्वों में भी लापरवाही बरती।
कलेक्टर ने की कार्रवाई
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 और वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत कार्रवाई करते हुए सोनू सिंह कुशवाह को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वह भिंड मुख्यालय में तैनात रहेगा, जहां उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
