यॉर्कशायर के लिए खेलेंगे रुतुराज गायकवाड़

लंदन 10 जून (वार्ता) राणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे रुतुराज गायकवाड़ काउंटी क्लब यॉर्कशायर के लिए क्रिकेट खेलेंगे।

रुतुराज गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ खेलने के लिए अनुबंध किया है। वह सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और चेतेश्‍वर पुजारा के बाद चौथे भारतीय बल्‍लेबाज है जो कि यॉर्कशायर की ओर से काउंटी खेलने वाले है। रुतुराज जुलाई में सरे के खिलाफ रोथसे काउंटी चैम्पियनशिप से पहले यॉर्कशायर टीम से जुड़ेंगे।

28 वर्षीय गायकवाड़ ने भारत के लिए छह एकदिवसीय और 23 टी-20 मैच खेले हैं और वर्तमान में इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारत ए टीम का हिस्सा हैं। उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 41.77 है, जिसमें सात शतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में 16 शतकों के साथ उनका औसत 56.15 रहा है।

गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ खेलने को लेकर कहा, “मैं इंग्लैंड के बाकी घरेलू सत्र के लिए यॉर्कशायर के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। इस देश में क्रिकेट का अनुभव करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है। मुझे पता है कि मैं सत्र के महत्वपूर्ण हिस्से में शानदार प्रदर्शन करना है।”

Next Post

ईरान-अमेरिका मस्कट में रविवार को परमाणु समझौते पर छठे दौर की करेंगे वार्ता

Tue Jun 10 , 2025
तेहरान/वाशिंगटन/मस्कट, 10 जून (वार्ता) ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष परमाणु वार्ता का छठा दौर रविवार को ओमान में होने वाला है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईरान और अमेरिका ने से तीन मस्कट में और दो रोम में मिलाकर अब तक पाँच दौर की […]

You May Like