
जबलपुर। साहब…यशवंत ठाकुर एवं गोलू व अन्य के द्वारा जान से मारने की नियत से पहले बंदूक अड़ाकर मेरा अपहरण किया गया, बेसबाल के डंडे से गंभीर रूप से मारपीट कर करके जान से मारने की धमकी दी गई, जिसकी मैंने माढ़ोताल थाने में
एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद से प्रकरण में राजीनामा का आरोपियों के द्वारा दवाब बनाया जा रहा है। ये शिकायत राजुल दुबे पिता रज्जन दुबे 22 वर्ष निवासी ग्राम नुनसर पोस्ट आफिस नुनसर ने जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की और न्याय की गुहार लगाई।
