पति ने किया बेइज्जत, बेटे के साथ पटरी पर बैठी पत्नी, पुलिस ने बचाया

ग्वालियर: बहन से मिलने के लिए भाई अपनी नव विवाहिता पत्नी को लेकर आया और उनके आते ही बहन-बहनोई में विवाद हो गया और बहनोई नवदंपति व पत्नी को छोडक़र भाग गया। जब वे घर पहुंचे तो घर पर ताला डला था। पति की इस हरकत पर पत्नी को बेइज्जती महसूस हुई। काफी इंतजार के बाद पति आया और फिर से विवाद करने लगा।

नाराज पत्नी अपने दस वर्षीय बेटे को लेकर जान देने के लिए पटरी पर जा पहुंची और ट्रेन का इंतजार कर रही थी कि तभी लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को किसी तरह समझा बुझाकर थाने लाकर काउंसलिग करना शुरू कर दिया है।गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार निवासी 28 वर्षीय शिल्पी पत्नी दाताराम मूलत: बिहार की रहने वाली है। शिल्पी का का पति प्राइवेट नौकरी करता है।

कुछ समय पहले शिल्पी के भाई का विवाह हुआ है तो वह अपनी नवविवाहित पत्नी को लेकर बहन-बहनोई के पास आया था। नवदंपति के साथ शिल्पी व उसका पति ग्वालियर किले पर गए थे। यहां पर घूमते समय पति और पत्नी में नोकझोंक हो गई। पति उससे उल्टा-सीधा बोलता रहा और वह उसे शांत कराने का प्रयास करती रही, लेकिन पति नहीं माना और उसे खरीखोटी सुनाता रहा।

इसके बाद पति साले और उसकी पत्नी के साथ अपनी पत्नी को किले पर छोड़ आया। जब वह शिल्पी अपनी भाभी व भाई के साथ वापस घर लौटी तो ताला डला हुआ था। पति को कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया और काफी देर बाद नशे में घर पहुंचा। उस समय तो नशे में होने पर शिल्पी ने कुछ नहीं कहा।सुबह जब पति सोकर जागा तो उसका नशा उतर गया था, तब शिल्पी ने पति से उसके द्वारा भाई-भाभी के सामने बेइज्जत करने की बात की तो वह अपना आपा खो बैठा और घर में तोडफ़ोड़ करने लगा। इस पर शिल्पी नाराज हो गई और अपने बच्चे को लेकर निकल गई और रेलवे पटरी पर जा बैठी।

उसे पटरी पर बच्चे के साथ रोते हुए बैठे देखकर लोगों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जगह से नहीं खड़ी हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर उसे थाने ले आई और मामले का पता चलते ही ससुराल वालों को भी बुला लिया।थाना प्रभारी गोला का मंदिर हरेन्द्र शर्मा का कहना है कि महिला की जान बचाकर उसे थाने ले आए है और पुलिस अफसरों द्वारा महिला की काउंसलिंग की जा रही है।

Next Post

स्टेशन परिसर से RMS और पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग हटी,अब 76 दुकान हटाने की तैयारी

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: रेलवे स्टेशन का 535 करोड़ रूपये की लागत पुर्नविकास कार्य के बीच स्टेशन के सामान्य टिकट कार्यालय को सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर नये टिकट घर में शिफ्ट कर दिया गया है। यहीं स्टेशन के बाहर बने […]

You May Like