गौवंश उपचार शिविर: चार गायों की सर्जरी, तीन के कृत्रिम पैर लगाए गए 

दमोह. दमोह नगर के पुराने थाना परिसर में शनिवार को वैष्णवी निस्वार्थ गौ-सेवा समिति के तत्वावधान में निराश्रित एवं घायल गौवंश के लिए विशेष उपचार शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पशुपालन व डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल उपस्थित रहे. उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि गौसेवा अत्यंत पुण्य का कार्य है और इसे जिस भाव से किया जा रहा है, वह प्रशंसा के योग्य है.

शिविर में नानाजी देशमुख वेटरनरी यूनिवर्सिटी जबलपुर की टीम ने हिस्सा लिया. कुलगुरु डॉ. मनदीप शर्मा और डीन डॉ. आरके शर्मा के मार्गदर्शन में डॉ. शोभा जावरे की टीम ने चार गौ माताओं की सर्जरी की, जिनमें से तीन को कृत्रिम पैर लगाए गए और दो का प्लास्टर किया गया. एक पुराने फ्रैक्चर वाली गाय का फिक्सेशन किया गया. मंत्री पटेल ने कहा कि मूक पशु अपनी पीड़ा नहीं कह सकते, लेकिन कार्यकर्ताओं की सेवा भावना उनकी पीड़ा को कम कर रही है.

इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कलेक्टर ने शिविर को उपयोगी पहल बताया और कहा कि मानसून में घायल पशुओं के लिए इस प्रकार की चिकित्सा सेवाएं आवश्यक हैं. पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने भी समिति के सेवा कार्यों की सराहना की और उन्हें और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही. मंत्री पटेल ने सभी से अपील की कि गौसेवा के इस पुण्य कार्य में सहयोग दें, ताकि यह प्रयास और प्रभावी हो सके.

Next Post

स्कूल के बरामदे की छत गिरी, प्रधानाध्यापिका निलंबित

Sat Jun 21 , 2025
दतिया। जिले की ग्राम पंचायत मेंथाना-पाली के स्वतंत्रपुरा गांव में बड़ा हादसा टल गया। यहां प्राथमिक स्कूल की बरामदे की छत अचानक गिर गई। बच्चे उस समय बाहर खड़े थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जिले में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के चलते […]

You May Like