बुलेट के सायलेंसर से शोर मचाने पर चालक का काटा चालान

रेहटी. बुलेट बाइक में कटे सायलेंसर से शोर मचाकर लोगों को परेशान करने वाले युवक को उस समय मंहगा पड़ गया. जब पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवक पर चालानी कार्यवाही की गई. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई. वाहन चैकिंग के दौरान बुलेट के कटे सायलेंसर से तेज शोर करते हुए आवाज निकालते पाया गया. तेज शोर से लोग काफी परेशान थे. पुलिस ने बुलेट को जप्त कर वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कर 4500 रुपए समन शुल्क वसूल किया.

Next Post

डोडाचूरा तस्करी: नारकोटिक्स विंग ने 68 KG माल के साथ आरोपी को पकड़ा

Tue Jun 10 , 2025
इंदौर:नारकोटिक्स विंग ने तीन इमली चौराहा स्थित बस स्टैंड के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडाचूरा तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है. टीम ने आरोपी मंजूर शेख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 68 किलो डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी कीमत 10 लाख 21 हजार रुपए बताई जा रही […]

You May Like