रेहटी. बुलेट बाइक में कटे सायलेंसर से शोर मचाकर लोगों को परेशान करने वाले युवक को उस समय मंहगा पड़ गया. जब पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवक पर चालानी कार्यवाही की गई. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई. वाहन चैकिंग के दौरान बुलेट के कटे सायलेंसर से तेज शोर करते हुए आवाज निकालते पाया गया. तेज शोर से लोग काफी परेशान थे. पुलिस ने बुलेट को जप्त कर वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कर 4500 रुपए समन शुल्क वसूल किया.
बुलेट के सायलेंसर से शोर मचाने पर चालक का काटा चालान
