नव भारत न्यूज
मुंबई। देश की पुरानी मोटर साइकल कंपनी जावा येज्दी ने नई एडवेंचर बाइक 2025 लांच की है। जावा येज्दी एडवेंचर बाइक में कई आधुनिक फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एडवेंचर बाइक की कीमत बहुत अफोर्डेबल है , जो भारत में दूसरी कंपनियों की बाइक से बहुत कम है। भारतीय मोटर साइकल कंपनी में पिछले साल जावा येज्दी एडवेंचर बाइक को बाइक ऑफ ईयर का अवार्ड भी मिला है।
मोटर साइकल निर्माता कंपनी जावा येज्जी ने कई आधुनिक फीचर्स के साथ नई एडवेंचर 2025 बाइक मुंबई के बलार्ड स्टेट फोर्ड में लांच की। लांचिंग सेरेमनी में कंपनी के को – फाउंडर अनुपम थरेजा ने न्यू एडवेंचर बाइक की आधुनिक तकनीक और फीचर्स की जानकारी दी।
जावा येज्दी कंपनी ने अफोर्डेबल कीमत 2.14 से 2.26 एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में छह नए कलर के साथ दो मॉडल एडवेंचर बाइक के लॉन्च किए हैं। एक बाइक शहरी सड़कों को ध्यान में रखकर बनाई है। दूसरी बाइक जो बहुत ही खूबसूरत लुक के साथ ऑफ रोड एडवेंचर समूह के लिए बनाई गई है।
नई एडवेंचर बाइक में डबल हेडलैंप , तीन हेडलिंग मोड एबीएस रोड, रेन और ऑफ रोड के साथ ऑप्टिमाइज्ड गियर रेशियो सिस्टम दिया है। एडजेस्टेबल विंड शीट, ब्लू ट्रूथ, यूएसबी चार्जिंग सिस्टम इन बिल्ड है।
येज्दी एडवेंचर में ग्राउंड क्लीयरेंस 220 एमएम और सिटिंग 815 एमएम के साथ 29.6 पीएस का इंजिन है। 350 सीसी के इंजन में 30 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज दिया गया है। यह बाइक भारत के मोटर साइकिल बाजार में कीमत और फीचर्स के कारण अन्य बाइक की सेल पर इफेक्ट करेगी। साथ येज्दी एडवेंचर में 4 या 50 हजार किलोमीटर की कंपनी वारंटी है। 6 साल का एक्सटेंडेड बीमा कवर की सुविधा भी है।
कंपनी के मार्केटिंग हेड निशंक आनंद ने बताया कि पिछले साल येज्जदी एडवेंचर 2024 के बाइक ऑफ द ईयर अवार्ड मिल चुका है। पिछले साल कंपनी ने 40 हजार बाइक सेल की है। देश में कंपनी के 300 आउटलेट्स है और दिवाली तक 500 आउटलेट्स होंगे
